पहले ही दिन महंगाई का झटका : अमूल दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी…
इम्पैक्ट डेस्क. Amul Price Hike: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही गुजरात के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। गुजरात में अमूल दूध ने एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं। ये नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू हैं। नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए
Read More