देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचा रहा जशपुर का पौष्टिक और स्वादिष्ट काजू…
जिले के 8 हजार किसान काजू की खेती से कर रहे आमदनी…
इंपैक्ट डेस्क. रायपुर। काजू प्रोसेसिंग यूनिट में महिलाओं को मिल रहा काम राज्य में अब परम्परागत खेती से अलग कृषि क्षेत्र में अनेक नवाचार हो रहे हैं। इसी कड़ी का हिस्सा जशपुर में होने वाली काजू की खेती है। यहां जिले के करीब आठ हजार किसान काजू की खेती से जुड़े हैं और बेहतर आय प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह जिले में स्थापित काजू प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए भी रोजगार मिल रहा है, जिनसे महीने में लगभग 28-30 हजार रुपये तक आमदनी हो रही है। जशपुर काजू अपनी पौष्टिकता
Read More