शिक्षा के मंदिर में शराब और चखना लेकर पीने बैठा शिक्षक संतोष
बिलासपुर स्कूल को हम शिक्षा का मंदिर कहते हैं लेकिन यही शिक्षक जब मंदिर में ही शराब और चखना का स्वाद लेने लगे बच्चों की शिक्षा पर क्या असर होगा यह सोचने वाली बात होगी। मामला मस्तूरी विकासखंड के मचहा प्राथमिक शाला का है जहां पर महिला शिक्षकों के सामने ही शिक्षक संतोष कुमार केवट अपने टेबल पर शराब और चखना लेकर पीने बैठ गया। प्रधान पाठिका तुलसी चौहान ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी विकासखंड के मचहा
Read More