खुशखबरी! अब बिना SIM कार्ड के होगी कॉलिंग और चैटिंग… सभी Android यूजर्स के लिए नया फीचर…
इम्पैक्ट डेस्क.
टेक कंपनी Google अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android में एक नया फीचर शामिल करने जा रही है, जिसके चलते फोन में फिजिकल सिम कार्ड लगाने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी। नए एंड्रॉयड फीचर के साथ यूजर्स ना सिर्फ अपने फिजिकल सिम कार्ड को eSIM में बदल पाएंगे, बल्कि पुराने फोन से नए फोन में eSIM ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा।
गूगल ने Android 13 QPR2 Beta 2 अपडेट रिलीज करना शुरू कर दिया है, जो गूगल पिक्सल यूजर्स को मिल रहा है। इसके साथ ही मार्च में एंड्रॉयड OS में आने वाले फीचर्स का प्रिव्यू भी देखने को मिला है। लेटेस्ट बीटा वर्जन में मिले कोड से संकेत मिले हैं कि यूजर्स का eSIM अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। इसके अलावा 31 नए इमोजीस को एंड्रॉयड का हिस्सा बनाया जाएगा।
टिप्सटर ने एंड्रॉयड यूजर्स को दी जानकारी
टिप्सटर Mishaal Rahman की ओर से शेयर किए गए ट्वीट थ्रेड में बताया गया है कि Android 13 QPR2 Beta 2 में एक नई सिस्टम प्रॉपर्टी ‘euicc.seamless transfer enabled in non qs’ देखने को मिली है। इसके साथ आने वाला नया फीचर एंड्रॉयड फोन्स में eSIM ट्रांसफर की प्रक्रिया आसान बना देगा। इसके अलावा पुराने फोन में लगे फिजिकल सिम कार्ड को नए फोन में eSIM की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अभी यूजर्स को नहीं मिलता है ऐसा फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स को अभी एक फोन से दूसरे फोन में eSIM ट्रांसफर करने का विकल्प नहीं मिलता है। ऐसा करने के लिए यूजर्स को पुराने फोन का eSIM प्रोफाइल डीऐक्टिवेट करने के बाद नए डिवाइस में दोबारा eSIM ऐक्टिवेट करना पड़ता है। यह प्रक्रिया ना सिर्फ लंबी है बल्कि इसके लिए यूजर्स को उनके सिम कैरियर की मदद लेनी पड़ती है। नया फीचर इस प्रक्रिया को बेहद आसान कर देगा।
आईफोन यूजर्स को मिलता है ऐसा विकल्प
एंड्रॉयड के मुकाबले iOS यूजर्स को एक बिल्ट-इन क्विक ट्रांसफर फीचर मिलता है और वे अपने फिजिकल या eSIM को पुराने आईफोन से नए आईफोन मॉडल्स में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल अब ऐसा ही विकल्प एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म में भी लाने वाली है। इस नए फीचर को पिक्सल फोन्स में SIM Manager ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक रोलआउट डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है।