|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज। क्रिकेट डेस्क।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा।
भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय रही, वहीं जिम्बाब्वे का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।
इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वैभव के यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और उनके पास भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं, तो वह गिल को पीछे छोड़ देंगे।
जिम्बाब्वे से अब तक नहीं हारा भारत
यूथ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया आज तक जिम्बाब्वे से एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी 6 मैच भारत ने जीते हैं। जिम्बाब्वे को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है, जबकि भारत इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
हेनिल के नाम 9 विकेट
इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के ओपनर्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पिछले मुकाबले में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान आयुष म्हात्रे ने जोरदार वापसी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 53 रन की तेज पारी खेली थी। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू ने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 122 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 79.73 रहा है और वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/16 का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है। 2.97 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने रन गति पर भी शानदार नियंत्रण रखा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आरएस अंबरीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जहां उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
