DMK ने नई शिक्षा नीति, त्रिभाषी भाषा प्रणाली और केंद्र सरकार के खिलाफ चेन्नई में बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया
चेन्नई तमिलनाडु के डिप्टी सीएम और डीएमके यूथ विंग लीडर उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु एक और 'भाषा युद्ध' शुरू करने में संकोच नहीं करेगा यदि 'फासीवादी भाजपा सरकार' ने तमिलों की भावनाओं को सुनने से इनकार कर दिया. उन्होंने एक प्रदर्शन के दौरान कहा कि 1938 के हिंदी विरोधी आंदोलन में, दो तमिलों ने अपने जीवन का बलिदान दिया. 1965 में सैकड़ों युवाओं ने अपना जीवन इसमें झोंक दिया किया. अब, हम 2025 में हैं. यदि हिंदी हम पर लादी जाती है, तो सौ नहीं हजारों
Read More