1 minute of reading

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

पिछले एक माह से अधिक समय हो गया लाक डाउन लागू हुए। आगामी 3 मई तक लाक डाउन है लेकिन ग्रीन जोन जिलों में केन्द्र व राज्य सरकारों ने सहशर्त छूट दी है। जिसका असर सुकमा में देखने को मिला है। यहां छूट के बीच बाजारों की रौनक लौटी है। काफी दिनों के बाद बाजार में लोग व वाहनों की आवाजाही दिखी।

वैसे तो सोमवार को जिला मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार लगती है लेकिन लाक डाउन में साप्ताहिक बाजार बंद है। पिछले 24 मार्च से लाक डाउन है ऐसे में मात्र किराना व सब्जी दुकाने ही खुलती थी।

बाजार की रौनक पुरी तरह गायब हो गई थी। लेकिन आज से केन्द्र व राज्य सरकार ने ग्रीन जोन जिलों में थोड़ी राहत दी है। दुकानों को सहशर्त खोलने की अनुमति प्रदान की है। जिसके बाद सुकमा में भी बाजार में रौनक थी।

दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही थी। लोग जरूरत की सामानों की खरीदी कर रहे थे। इसके अलावा नगर के सड़कों पर वाहनों की भी आवाजाही दिखाई दी। हालांकि 2 बजे बाजार पूरी तरह बंद हो जाएगा।