Breaking NewsNaxalState News

सुकमा कलेक्टर अपहरण कांड मामले का आरोपी हेमला भीमा बरी… अलेक्स पॉल मेनन ने पहचानने से किया था इंकार…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। दंतेवाड़ा।

सुकमा कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन के अपहरण के मामले में एनआईए कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त हेमला भीमा उर्फ आकाश बाईज्जत हुआ बरी करने का आदेश न्यायधीश दीपक कुमार देशलहरे की एनआईए की विशेष अदालत ने दिया है। इस मामले की ट्रायल के दौरान सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर श्री मेनन ने आरोपी की पहचान से इंकार किया था।

आरोपी पर सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर के अपहरण का आरोप था। 21 अप्रैल 2012 को सुकमा जिले से बतौर कलेक्टर मेनन का हुआ था अपहरण। इस घटनाक्रम के दौरान कलेक्टर के दोनो सुरक्षा कर्मी की हत्या हुई थी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता बिचेम पोंदी व उनके सहयोगी पी भीमा ने पैरवी की।

हेमला की ओर से केस लड़ रहे अधिवक्ता बिचेम पोंदी ने इम्पेक्ट से चर्चा में बताया कि हेमला के विरूद्ध कुल 16 अलग—अलग अपराध पंजीबद्ध थे। जिसमें से आज जिस मामले का फैसला कोर्ट ने सुनाया है वह अंतिम है। जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से पर्याप्त सबूत के अभाव में न्यायलय ने दोषमुक्त करार दिया है। श्री पोंदी ने कहा कि आज विडियो कान्फरेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। जिसमें माननीय न्यायलय ने अपना फैसला सुना दिया। हेमला की रिहाई जगदलपुर जेल से 12 अप्रेल की सुबह साढ़े दस बजे होगी।

बताया जा रहा है कि हेमला ने इस बीच जेल में कुल छह साल सात माह और सोलह दिन बिताए। सूत्रों का कहना है कि जिस दौरान सुकमा कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन के अपहरण की वारदात हुई उस दौरान केरलापाल क्षेत्र में माओवादी संगठन में हेमला एरिया कमांडर के तौर पर सक्रिय रहा। हेमला मूलत: पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पालामड़गू गांव का निवासी है।

आइएएस एलेक्स पाल मेनन ने कथित नक्सली को पहचाने से मना कर दिया

मेनन ने फरवरी 2023 को न्यायलय में दिए अपने बयान में कहा कि घटना काफी पुरानी है, इसलिए अभियुक्त गणेश उईके, रमन्ना, पापा राव, विजय मड़कम आकाश, हुंगी, उर्मिला, मल्ला, निलेश, हिड़मा, हेमला भीमा उर्फ आकाश, मुकेश भीमा, देवा व 125 अन्‍य नक्सली को भविष्य में भी नहीं पहचान पाउंगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने साल 2016 में अपहरण में शामिल कथित नक्सली हेमला भीमा उर्फ आकाश को गिरफ्तार करने का दावा किया था।