Thursday, May 16, 2024
news update
suicide

मम्मी-पापा मुझे माफ करना : एक लड़का मेरे आगे पीछे घूमता था…पत्र में लिखा- इसलिए नदी में कूदकर जान दे रही हूं…

इम्पैक्ट डेस्क.

शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता 16 वर्षीय किशोरी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस को किशोरी के स्वेटर से एक पत्र मिला है, इसमें गांव के ही एक लड़के के पीछा करने पर नदी में डूबने की बात लिखी है। शारदा नहर के किनारे पुलिस को लोटा, सिंदूर, बेलपत्र और अन्य सामान भी मिला है। पुलिस का दावा है कि किशोरी किसी के साथ चली गई है। गुमराह करने के लिए घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की गई है।

सोमवार को कक्षा आठ की छात्रा गायब हो गई थी। तलाश के दौरान पुलिस ने गांव के पास से गुजर रही शारदा नहर के दमगड़ा पुल से छात्रा का स्वेटर और चप्पलें बरामद की थीं। मंगलवार सुबह पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली। 

पिता के अनुसार, स्वेटर में एक पत्र मिला है। इसमें गांव के युवक के पीछा करने पर नदी में डूबने की बात लिखी गई है। पत्र को लाल पेन से लिखा गया है। पिता के अनुसार, शारदा नहर के किनारे एक लोटा, सिंदूर, बेल पत्र आदि सामान भी मिला है।

उचौलिया तक की बेटी की तलाश

पिता ने मंगलवार को नहर में काफी दूर तक बेटी को तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। उसने उचौलिया गांव तक नहर में तलाश की। ग्रामीणों ने बताया कि एक तांत्रिक भी गांव में आता था। उसकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच को शुरू कर दी है।

पिता को संबोधित है पत्र
जब मैं पढ़ने जाती थी तो एक लड़का मेरे आगे पीछे घूमता था। एक दिन उसने मुझे बुलाया। उससे मिलने के बाद मुझे बहुत खराब लगा। फिर मैं स्कूल पढ़ने नहीं गई। लड़के के परिवार वाले अधिक हैं, आप अकेले हैं और फिर परिवार वाले भी साथ नहीं दे रहे थे। आप की हालत भी ऐसी नहीं है इसलिए हमने अपनी जान दे दी।

लड़की की तलाश किया जा रहा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। तंत्र-मंत्र जैसा रूप देने का प्रयास किया गया है।-एस.आनंद, एसपी

error: Content is protected !!