मुंबई के होटल में लगी आग, कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया था क्वारंटाइन सेंटर…
न्यूज डेस्क. मुंबई।
मुंबई के नागपाड़ा में बेलासिस रोड पर रिपन होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस होटल का उपयोग क्वारंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा था, जहां कि कुछ लोगों को रखा भी गया था। आग लगने के बाद आनन-फानन में अधिकांश मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि 25 मरीजों सहित कुल 27 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मुंबई फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया है कि यह आग लेवल-2 की है। यह आग होटल के लॉजिंग रूप में लगी हुई थी जिसका उपयोग कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों के लिए क्वारंटाइन सेटर के रूप में किया जा सकता है। विभाग ने बाताया कि अधिकांश रोगियों को समय रहते बचा लिया गया है।