Friday, January 23, 2026
news update
ElectionPolitics

आज CWC की बैठक में जातीय सर्वे को लेकर कांग्रेस करेगी मंथन…

इंपेक्ट डेस्क.

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की सोमवार (9 अक्टूबर) को होने वाली बैठक में जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर मुख्य रूप से चर्चा होने वाली है.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रव्यापी जाति आधारित गणना कराने पर पार्टी के जोर देने और भविष्य में पड़ने वाले इसके प्रभावों पर चर्चा करेंगे.

जाति आधारित गणना पर होगी चर्चा

इसके अलावा चुनावी राज्यों में चुनाव तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. जाति आधारित गणना के लिए पार्टी की मांग के मद्देनजर इसके अंदर चिंता जताई गई है. इसकी वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की पैरोकारी कर हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही है.

20 अगस्त को सीडब्ल्यूसी का ऐलान हुआ था
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 20 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान किया था। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है।

CWC में मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू और राजस्थान से सचिन पायलट को जगह मिली है। तीनों राज्यों में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं। खड़गे ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी वर्किंग कमेटी में शामिल किया है। CWC में कुल 84 नाम हैं। इनमें CWC मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम हैं।

error: Content is protected !!