कलेक्टर विजय दयाराम के. को नहीं पसंद कार्य में अनियमिता, बोले- सुधर जाओ वर्ना होगी सख्त कार्रवाई…
इम्पैक्ट डेस्क.
दिलीप देवांगन, तोकापाल। तोकापाल ब्लाक के ग्राम सोसनपाल, स्वामी आत्मानंद स्कूल तोकापाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल, ग्राम उड़वा,बारूपाटा, नैननार, रानसर्गीपाल, रिपा योजना का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में अव्यवस्था तथा कुपोषित बच्चों की स्थिति देख कर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने BMO एमआर कश्यप की जम कर क्लास ली उन्हों ने कहा अस्पताल में फैली अव्यवस्था और कुपोषण से ग्रसित बच्चों को सही देखभाल तथा उचित आहार नहीं दी जारही है क्या, यदि दिया जरहा है तो फिर ग्रोथ क्यों नहीं दिख रहा है,सुधर जाओ वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहो, वहीं स्वामी आत्मानन्द स्कूल तोकापाल के अध्यनरत छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनके विषयों पर चर्चा की इस दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य विधुशेखर झा को पढ़ाई में गुणवत्ता लाने की सख्त निर्देश दिया और कहा बाहरी कार्यों से ध्यान हटा कर बच्चों के पढ़ाई पर ध्यान दो। औचक निरीक्षण के दौरान पालकों ने कलेक्टर से वाहन पार्किंग, तथा क्लास लगने से छुट्टी तक मेन गेट को बंद रखने की मांग की, पालकों का कहना है की गेट खुला रहने के कारण बच्चें बाहर सड़क व दुकानों में दिखते हैं और हाइवे में लगातार वाहने दौड़ती रहती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बना रहता है।निरीक्षण दौरान SDM ऋतुराज बिसेन,जिला पंचायत CEO , जिला शिक्षा अधिकारी, BEO तोकापाल सहित अधिकारी मौजूद थे।