बस्तर की लोक जीवन पर रंग भरना बेहद कठिन : लतिका वैष्णव… बस्तर टॉक में शामिल हुई लोक चित्रकार लतिका वैष्णव…
इंपैक्ट डेस्क. हेमंत पाणिग्रही। लोक चित्रकार लतिका वैष्णव ने बस्तर टॉक के दूसरे सीजन महिला मंथ के फेसबुक लाइव में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि बचपन से ही अपने चित्रकार पिता खैम वैष्णव से चित्रकला के हुनर को सीखा है। अपने नियमित अभ्यास से इस कला को और विकसित किया। वह जो कुछ अपने लोक जीवन के करीब देखती थी उसे रंगों के माध्यम से भित्ति चित्र को बनाने लगती। सबसे मिले प्रोत्साहन से फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी। उन्होंने कहा कि बस्तर की लोग जीवन को रंगों के
Read More