तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा कर रही प्रदर्शन…राज्यपाल के नाम का सौपा ज्ञापन…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। भाजपा के नेताओ ने मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपा है।

आज जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में भाजपा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सोढ़ी पारा में गरीब परिवार के घरों पर प्रशासन के द्वारा तोड़फोड़ की गई थी जिसका विरोध किया जा रहा है। उसके बाद मांगो का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम का सौपा गया। इस दौरान हूँगाराम, मनोज देव, दिलीप पिद्दी, विवेक यादव, महेंद्र सिंह, संजय सोढ़ी, रमाकांत नायक, मड़कम भीमा, गौरव सिंह राठौड़, विश्वराज सिंह समेत भाजपा नेता मौजूद थे।

फ़ोटो- धरना कार्यक्रम में भाजपा।

ये प्रमुख मांगे
धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सुकमा नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत सोढ़ीपारा वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 में परिवारों का प्रशासन द्वारा 10 सितम्बर 2020 को हुए तोटफोड़ का प्रकरण। साथ ही कोन्टा नगर पंचायत के क्षेत्रान्तर्गत कोलू तालाब सौंदर्गीकरण निर्माण रोक व डूबान क्षेत्र के लोगों मांग अनुसार 5 डिसमिल जमीन की व्यव-फसल बर्बाद का मुआवजा का प्रकरण। वही जिला-सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर के पोटाकेबिन के संस्थाओं में अध्यापन देने वाले अनुदेशक शिक्षकों वेतनमान, शिक्षक भर्ती (सीधी भर्ती) में प्राथमिकता दिया जाए।

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष हूँगाराम ने कहा कि कांग्रेस के इशारों पर सोढ़ीपारा में गरीबो के मकानों पर जेसीबी चलाई गई है। जिसका भाजपा विरोध कर रही है। एक तरफ केंद्र सरकार गरीब लोगो को मकान बना रही है वही दूसरी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबो के मकान तोड़ने का काम कर रही है लेकिन हम लोग ऐसा नही होने देंगे हमारा विरोध जारी रहेगा।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!