कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता, गांव में ही लगा दिया नाका… बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश वर्जित…
- सतीश चांडक. सुकमा।
कोरोना को लेकर एक और शासन- प्रशासन जागरूकता लाने के लिए अभियान चला रहा है। शहरों की अपेक्षा इन अभियानों का असर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दिखाई दे रहा है।
जिले के छिंदगढ़ ब्लाक के काँजीपनी पंचायत में ग्रमीणों ने अपने स्तर पर एक लकड़ी का नाका लगा दिया गया है।
नाके पर लिख दिया गया कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। साथ ही गांव पूरी तरह लॉक डाउन है और धारा 144 लागू है।