अब आंध्र प्रदेश में भी नक्सलियों के खिलाफ प्रदर्शन…
राजेंद्र बाजपेई. जगदलपुर
आंध्र के चिंतुर मण्डल में नक्सलियों के खिलाफ माहौल तैयार हो गया है। लोग रैली निकालकर नक्सल खात्मे के लगाए बैनर पोस्टर लेकर निकल आये हैं। नक्सलियों के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।
छग के सीमावर्ती आंध्र प्रदेश के वेंकटापुरम गांव में नक्सलियों को लेकर भारी नाराजगी सामने आई है।
दरअसल 06 जून को इस इलाके में बन रही पुलिया के काम में लगे आठ वाहनों में माओवादियों ने आग लगा दी थी। जिसकी वजह से ठेकेदार ने काम न करने का निर्णय लिया।
पुलिया की उपयोगिता को देखते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने महिला व बच्चों समेत नक्सलियों के खिलाफ रैली निकाली और पोस्टर में उनकी खिलाफत व सर्वनाश होने जैसे नारे लगाते हुए चिंतुर मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीण विकास के अधिकारी को ज्ञापन सौंप जल्द पुलिया बनवाने का अनुरोध किया ।