प्रिंस नरूला ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक मिनी जीप के साथ युविका की अनाउंस प्रेग्‍नेंसी

मुंबई

बिग बॉस 9 फेम प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर नन्‍हा मेहमान आने वाला है। प्रिंस नरूला ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक मिनी जीप के साथ युविका की पहली प्रेग्‍नेंसी अनाउंस की है। लोगों को प्रेग्‍नेंसी अनाउंसमेंट का यह तरीका बेहद पसंद आ रहा है।

एक कपल की जिन्‍दगी में बच्‍चे आने की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता। लोग अब नए-नए अंदाज में अपने पैरेंट बनने की खुशी लोगों के साथ शेयर करने लगे हैं। अगर आप भी अपने माता पिता बनने की खबर दुनिया को बताना चाहते हैं, तो यहां प्रेग्‍नेंसी अनाउंसमेंट के यूनिक तरीके बताए हैं। जिन्‍हें अपनाकर आप इस पल को और भी खास बना सकते हैं।

इतनी खुशी की बात यूं ही तो बताई नहीं जा सकती। अगर आप चाहते हैं कि हर कोई आपकी खुशी में शामिल हो, तो एक काउंट डाउन कैलेंडर बनवाएं जिस पर डिलीवरी डेट लिखी हो। यहां आप लिखवा सकते हैं, “समथिंग स्‍पेशल ऑन द वे”।

You May Also Like

error: Content is protected !!