D-Bastar DivisionDistrict Sukma

COVID-19 – आज जिले में लगने वाली साप्ताहिक बाजारे रहीं बंद


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

कोरोनो को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जब से सीमावर्ती प्रदेश मे ंकोरोनो ने दस्तक दी है उसके बाद प्रशासन भी अर्लट हो गया है। साथ ही ग्रामीण भी जागरूकता दिखा रहे है। आज जिले में लगने वाली साप्ताहिक बाजारे बंद रही। साथ ही सीमाओ ंपर पुलिस व डाक्टर तैनात रहे ।

फोटो- स्थानीय ग्रामीण सब्जी बेचते हुए।



शुक्रवार को जिले में दो बड़ी साप्ताहिक बाजार लगती है एक उड़ीसा की सीमा से लगा हुआ गांव बुड़दी व दूसरा केरलापाल जहां की बाजारों में सैकड़ों ग्रामीण दूर-दराज से आते है। लेकिन लगातार साप्ताहिक बाजारे बंद होने के कारण आज भी साप्ताहिक बाजार बंद रही। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने सब्दी दुकाने जरूर लगाई लेकिन बाहरी व्यापारी या फिर ग्रामीणों को आने पर पुरी तरह रोक लगाई गई। बुड़दी में ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए साप्ताहिक बाजार बंद करा दी। क्योंकि उड़ीसा के मलकानगिरी में कोरोनो के मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। हांलाकि एक्का-दुक्का स्थानीय ग्रामीणों ने सब्जी की दुकान लगाई। जिसमें गांव के ही ग्रामीण सब्जी की खरीदारी करते हुए नजर आऐं। ग्रामीणों का कहाना कि गांव के ही ग्रामीण जो खेतो में सब्जी लगाई है उन्हे लगाने की अनुमति दी गई है बाहरी व्यापारियों और ग्रामीणों को नहीं आने दिया जा रहा है।

फोटो- बुड़दी साप्ताहिज बाजार स्थल सूनसान पड़ा हुआ।



इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए बुड़दी के जनप्रतिनिधि डमरू राम नाग ने बताया कि सीमावर्ती प्रदेश में कोरोना आ गया है इसलिए हम गांव वालों ने सीमा को सील कर दिया है। ताकि यहां पर कोरोनो का प्रभाव ना सके। हमारे द्वारा बाजार भी बंद करवाई गई। ताकि कोरोना से बचाव हो सके। ग्रामीणों में काफी दहशत है। इसलिए बाहर के लोगो को आने से मना किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *