संकल्प शिविर का हुआ आयोजन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी गई ग्रामीणों को जानकारी।
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
भानपुरी, 06 जनवरी . विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत मुरकुची ,विश्रामपुरी , फरसागुड़ा में आयोजित संकल्प शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला सदस्य निर्देश दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी शामिल हुए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किए,और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन शुक्रवार को ग्राम मुरकूची, विश्रामपुरी, फरसागुड़ा पहुंचकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों की उपस्थिति में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वसहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
संकल्प यात्रा शिविर स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति दी गई।विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुरकूची में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलवाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया । इस दौरान संकल्प यात्रा शिविर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।