गजब मेडिकल साइंस!… मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल की हो गई सर्जरी, AIIMS में कारनामा…

इम्पैक्ट डेस्क.

मेडिकल साइंस का एक और करिश्मा दिल्ली AIIMS में नजर आया। यहां डॉक्टरों की एक टीम ने मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल की सर्जरी कर दी। राहत की खबर है कि इस जटिल प्रक्रिया के बाद भी मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। जानकारों के अनुसार, इस प्रक्रिया को बैलून डाइलेशन (Balook Dilation) कहा जाता है।

खबर है कि 28 वर्षीय गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पहले ही तीन बार गर्भ गंवा चुकी थीं। हालांकि, जब डॉक्टरों ने माता-पिता को बच्चे के दिल की स्थिति के बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने गर्भावस्ता में रहना स्वीकार किया और उन्हें आगे की चिकित्सा प्रक्रिया करने की अनुमति दे दी।

बाद में AIIMS में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और फीटल मेडिसिन स्पेशलिस्ट ने सफलतापूर्वक इस प्रक्रिया को पूरा कर दिया। डॉक्टर्स के अनुसार, ‘सर्जरी के बाद मां और भ्रूण दोनों ठीक हैं। डॉक्टरों की टीम हार्ट चैंबर्स की ग्रोथ पर नजर बनाए हुए है। ताकि बच्चे के भविष्य से जुड़ी बातों पर कुछ फैसला लिया जा सके।’

टीम ने बताया, ‘जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तो कुछ तरह की हृदय संबंधी गंभीर परेशानियों का पता लगाया जा सकता है।’ उन्होंने बताया कि कभी-कभी गर्भ में ही उनका इलाज बच्चे के लिए बेहतर हो सकता है और सामान्य विकास में मददगार हो सकता है। इस प्रक्रिया को अल्ट्रासाउंड गाइडेंस से किया जाता है।

उन्होंने बताया, ‘हमने मां के पेट के जरिए बच्चे के हृदय तक सुई को पहुंचाया। इसके बाद बैलून कैथेटर का इस्तेमाल कर हमने खून के बहाव को बेहतर करने के लिए रुका हुआ वाल्व खोला। हम उम्मीद करते हैं कि बच्चे के हृदय का विकास बेहतर ढंग से होगा और जन्म के समय दिल की बीमारियां कम गंभीर होंगी।’ जानकारों ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया बेहद जटिल होती हैं, जिनमें भ्रूण के जीवन पर भी खतरा हो सकता है।

You May Also Like

error: Content is protected !!