Markets

मुकेश अंबानी ने 74 करोड़ में खरीदी यह कंपनी… शेयरों में लगा अपर सर्किट…

इम्पैक्ट डेस्क.

चॉकलेट के शेयर आज शुक्रवार के कारोबारी दिन में 5% के अपर सर्किट के साथ खुले। कंपनी के शेयर 122.95 रुपये के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को भी LOTUS चॉकलेट के शेयर अपर सर्किट में बंद हुए थे। शेयरों में यह तेजी कंपनी में मुकेश अंबानी द्वारा हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है। बता दें कि गुरुवार को मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने LOTUS चॉकलेट में 51 प्रतिशत कंट्रोल हासिल करने का ऐलान किया था। यह खरीदारी रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने की है। यह डील 74 करोड़ रुपये में हुई है। 

क्या है डील?
रिलायंस रिटेल के मुताबकि, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड LOTUS के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर रहा है। यह कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और प्रमोटर समूह की 51% हिस्सेदारी है। यह डील 113 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई है, जिसकी कुल रकम 74 करोड़ रुपये है। कंपनी ने LOTUS के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए 26 प्रतिशत की खुली पेशकश की भी घोषणा की है। इसके तहत LOTUS के 33,38,673 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा। 

क्या है रिलायंस का प्लान?
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा- हम LOTUS की अनुभवी प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। हम कारोबार का विस्तार करेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे। वहीं, LOTUS के संस्थापक-प्रवर्तक अभिजीत पई ने कहा कि हम रिलायंस के साथ समझौता कर खुश हैं। इस निवेश के माध्यम से रिलायंस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी होगी।

शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 26% का रिटर्न दिया है। इसका शेयर पांच दिन में 24.89% चढ़ा है। बता दें कि बीएसई इंडेक्स पर लिस्टेड LOTUS चॉकलेट एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैपिटल 157.88 करोड़ रुपये है।