District Koraba

छत्तीसगढ़ में यहां दिख रहे दुर्लभ प्रजाति के सांप : जोराताल के एक घर में मिला डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नेक…

इम्पैक्ट डेस्क.

कवर्धा जिले के जंगलों में दुर्लभ वन्य जीव प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जोराताल के एक घर में दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है, जिसका नाम डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नेक है। जानकारी के मुताबिक, नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अविनाश ठाकुर को फोन आया कि जोराताल के एक घर में सांप दिखा है, जो सामान्य सांपों से अलग दिख रहा है। सर्पमित्र अविनाश ने जाकर देखा तो वह एक दुर्लभ प्रजाति का सांप था, जिसका नाम डूमेरिल्स ब्लैक हेडेड स्नैक है।

इस दुर्लभ प्रजाति के सांप के बारे में सर्पमित्र ने वहां के लोगों को जानकारी दी कि यह एक बिना जहर वाला सांप है, जिसका मुख्य आहार कीट पतंगे हैं। प्रायः यह सभी जगह पाया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में इसे देखा गया है।