रायपुर के दंपति ने कांकेर के लॉज में फाँसी लगाई… इससे पहले दो बच्चों को ज़हर देकर मार दिया…

इम्पेक्ट न्यूज़। कांकेर।

रायपुर के निवासी एक परिवार के 4 लोगों की लाश कांकेर के लॉज में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। कांकेर के कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज में रायपुर निवासी जितेंद्र देवांगन ने कमरा बुक कराया था। उसके साथ पत्नी सविता और बच्चे गुनगुन व टुकटुक ने कमरे में बंद थे।

देर रात लॉज के मैनेजर ने इनकी लाश देखी। जितेंद्र और उसकी पत्नी सविता की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी जबकि दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक परिवार के 4 लोगों की लाश देख हर कोई स्तब्ध रह गया।

पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने से पहले पुलिस बच्चों को जहर देकर मारा गया होगा। बच्चों के मुंह व नाक से झाग निकल रहा था। एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि आज सुबह से ही ये लोग बाहर नहीं निकले थे।

इसके अलावा लॉज के कर्मचारियों के आवाज देने पर भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सूचना पर पुलिस यहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो सब दंग रह गए।

फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है व हर एंगल से जांच की जा रही है। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

You May Also Like

error: Content is protected !!