पत्रकारों की अपील पर मुख्यमंत्री ने की दो लाख की आर्थिक सहायता… विशाल की मदद के लिए बढ़े हाथ…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। पिछले दिनों बीजापुर-भैरमगढ़ मार्ग पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्रकार विशाल गोमास के बेहतर उपचार के लिए छग शासन की तरफ से भी आर्थिक मदद की गई है। स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी की पहल पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने विशाल के बेहतर उपचार के लिए दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। त्वरित सहयोग के लिए जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री और विधायक का आभार जताया है। वही विशाल के परिजनों की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर पत्रकारों के अलावा क्षेत्रवासी भी मदद कर रहे हैं, इससे पूर्व हादसे के बाद विशाल को जिला चिकित्सालय दाखिल कराने की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा विशाल को देखने अस्तपाल पहुंचे थे। रिफर की आवश्यकता को देखते हुए गागड़ा ने फौरी तौर पर परिजनों को 25 हजार रूपए से अधिक की आर्थिक सहायता तत्काल मुहैया कराई थी, इसके अलावा पत्रकारों और क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार सहयोग राशि दिए जाने से वारंगल में उपचारार्थ भर्ती विशाल का समुचित इलाज चल रहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!