Friday, January 23, 2026
news update
Breaking News

CG Breaking : जगदलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट में हुआ आत्मीय स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर।  : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुँचे। जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में अमलीपदर और बलौदा बाजार में सर्वाधिक 10 सेमी बारिश हुई, जबकि मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई. बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी, वहीं बागबाहरा, सुहेला, महासमुंद, गरियाबंद और आरंग में 7 सेमी बारिश हुई. धनोरा, नेरहरपुर और माना-रायपुर एयरपोर्ट में 6 सेमी वर्षा दर्ज की गई. पेंड्रा रोड, करपावंड, बेलरगांव, पथरिया, पिथौरा, केशकाल, राजिम, भाटापारा, माकड़ी, बकावंड, कोमाखान, नगरी और देवभोग में 5 सेमी बारिश हुई. इसके अलावा सरोना, बड़ेराजपुर, लाभांडीह, सुकमा, कुरुद, बसना, गोबरा नवापारा, कांकेर, तिल्दा, पाटन, लवन, धरशिवा, गिधौरी टुंड्रा, रायपुर और तखतपुर में 4 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि कई अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई.पिंटू दूबे, बिलासपुर। Bilaspur News : न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक बार फिर वो तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे न धर्म बचता है, न समाज। अशोक नगर इलाके में शुक्रवार देर रात ऐसा कुछ हुआ, जिसने इंसानियत को कटघरे में खड़ा कर दिया। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक अशरफ खान ने मंदिर …

error: Content is protected !!