District Beejapur

हर्षोल्लास के साथ मना रासेयो का स्थापना दिवस… विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन…

Impact desk.

बीजापुर| स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मा.वि.में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर मौजूद थे| कार्यक्रम के आगाज मे मां सरस्वती, मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गयी|इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के स्वागत रस्म अदायगी के पश्चात विधिवत कार्यक्रम शुरू हुआ| इसमें सर्वप्रथम रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया|12वीं की छात्रा योगिता ने रासेयो के कार्य, उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला|

तत्पश्चात् गीत एवं भाषण के बाद शाला की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया| इस मौके पर मुख्य अतिथि सल्लूर ने अपने उदबोधन में कहा कि ” मै भी अपने विद्यार्थी जीवन में रासेयो से जुडा़ था हमने भी शिविर के माध्यम से गाँव- गाँव जाकर लोगों को जागरूक किया यह एक सामाजिक कार्य है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थियों को जुड कर राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए| प्राचार्य अमित गांधरला ने रासेयो के स्वयंसेवको द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की| साथ ही एनएसएस में शिक्षा के द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा के साथ शिक्षा ग्रहण करने के जो लक्ष्य है उससे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का भी विकास करते हैं|

कार्यक्रम के अन्त में रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि यादव ने आभार व्यक्त किया| इस मौके पर लक्ष्मण कड़ती, मनोज अल्लूर, सुजीत मिश्रा, बी.ठक्कर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *