District Dantewada

लॉक डाउन का पालन करवाने सड़क पर उतरी जिपं अध्यक्ष… खुद सेनेटाइजर मशीन लेकर दुकानों को किया सेनेटाइज…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

नगरवासियों से तुलिका ने की घर पर रहने की अपील, बेवजह घूमने पर होगी कड़ी कारवाई

बेवजह निकलने वाले को समझाते तुलिका

दंतेवाड़ा। आज दंतेवाड़ा शहर में उस वक्त खलबली मच गई जब लॉक डाउन का पालन कराने जिला पंचायत अध्यक्ष खुद रोड़ पर उतर गई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दंतेवाड़ा शहर में करीब एक सप्ताह का लॉक डाउन लगाया गया है।

लॉक डाउन का पालन कराने व बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश देने जिपं अध्यक्ष सड़क पर उतरी। तहसीलदार यशोदा केतारप के साथ मिलकर तुलिका कर्मा ने बेवजह घूमने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई।

तुलिका ने कहा कि आप सभी की सुरक्षा के लिए यह लॉक डाउन लगाया गया है, इसका पालन करें। घर पर रहे, बेवजह घूमकर आप अपनी व अपने परिवार की जान खतरे में डाल रहे हैं। वहीं तहसीलदार व थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने भी लोगों को घर पर रहने की समझाइश दी।

दुकानों को किया सेनेटाइज
जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने खुद सेनेटाइजर मशीन अपने हाथों में लेकर दुकानों को सेनेटाइज किया। लॉक डाउन में नगर पालिका द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है। तुलिका ने नगर पालिका के सब इंजीनियर राजेश ठाकुर व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों की कड़ी मेहनत के कारण आज हमारा दंतेवाड़ा स्वच्छ व सुरक्षित है।

लॉक डाउन का हो सख्ती से पालन
जिपं अध्यक्ष ने कहा की अगर हमें कोरोना वायरस से लड़ना है तो लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि लोगों को लॉक डाउन का पालन करवाए साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कारवाई करें।

नगर में दिन-भर चर्चा
जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा के कार्य की आज नगर में दिन-भर चर्चा रही। तुलिका के इस रूप की लोगों ने प्रशंसा की साथ ही शहर से सटे गांव में भी लॉक डाउन करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *