District BeejapurGovernment

उन्नत खेती को बढ़ावा देने वार्षिक कार्ययोजना बनाकर करें काम, केवीके पहुँचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने गतिविधियों का लिया जायजा

बीजापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों से अवगत होने आज कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने साल भर की कार्य योजना बनाकर कार्य करें और अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं से जोड़ने और श्रमिकों को रोजगार दिलाने के निर्देश कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी अरूण सकनी को दिए।

केन्द्र प्रभारी अधिकारी सकनी ने बताया कि 26 हेक्टेयर क्षेत्र में है। कलेक्टर ने धान, कन्दमूल, रागी, कुल्थी एवं विभिन्न प्रकार के फसल लगाने के लिए कहा। केन्द्र चारों तरफ का अवलोकन करते हुए कहा कि अलग-अलग प्रकार के फलदार वृक्ष लगाने के भी निर्देश दिए।

उन्होेंने मशरूम, कुक्कुट पालन, मछली पालन, बकरी पालन को बढ़ावा देने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषणलाल चन्द्राकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद प्रदीप वैद्य उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *