Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

आदेश का पालन करूंगा : बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी का लोकसभा सचिव को लेटर…

इम्पैक्ट डेस्क.

राहुल गांधी ने सांसदी जाने के बाद बंगला खाली करने के लिए मिले नोटिस का जवाब लोकसभा सचिव डॉ. मोहित रंजन को दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपकी ओर से दिए गए आदेश का पालन करूंगा। राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, ’12 तुगलक लेन स्थित मेरे घर के आवंटन को रद्द किए जाने के संबंध में आपके पत्र के लिए धन्यवाद। लोकसभा के निर्वाचित सदस्य के तौर पर मैं 4 बार चुना गया और यहां रहा था। यहां से मेरी अच्छी यादें भी जुड़ी रही हैं।’ इसके आगे राहुल गांधी ने लिखा कि बिना किसी पूर्वाग्रह के मैं आपके आदेश को मानूंगा और बंगले को खाली कर दूंगा।

राहुल गांधी को सोमवार को ही लोकसभा सचिवालय की ओर से बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। सचिवालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि राहुल गांधी अब सांसद नहीं रहे हैं। ऐसे में लोकसभा सदस्य के तौर पर उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन स्थित बंगला छोड़ना होगा। इसके लिए राहुल गांधी को 23 अप्रैल तक का वक्त दिया गया था। इसी नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने लेटर लिखा है। राहुल गांधी ने कहा कि 4 बार लोकसभा के निर्वाचित सांसद के तौर पर यह आवास आवंटित हुआ था और इससे मेरी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। 

अमेठी सीट से 2004 में जीत के बाद राहुल गांधी सांसद बने थे और 2005 से ही वह इस बंगले में रह रहे थे। लेकिन मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि केस में अदालत ने बीते सप्ताह उन्हें दो साल कैद की सजा सुना दी थी। इसके चलते उनकी संसद सदस्यता समाप्त हो गई थी। इसके बाद उन्हें लोकसभा सचिवालय ने घर खाली करने का नोटिस भी दिया था। हालांकि कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को जेड प्लस सिक्योरिटी प्राप्त है, ऐसे में वह आवास के हकदार हैं।

error: Content is protected !!