जहां लॉक डाउन के चलते सभी को घर पे रहने मजबूर… वंही आंधी तूफान की वजह से कइयों के घर पे छत ही नही रहे…
- इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
सोमवार की शाम सुकमा जिला के छिंदगढ़ ब्लॉक में मौसम ने करवट बदली तेज हवाओं ने बहुत से गरीबों के आशियाने छिन लिए। छप्पर पर लगे सीमेंट शीट उड़कर टुकड़ों में बिखर गए। भला हो कि किसी को चोट नहीं लगी।
जिला प्रशासन को आज सूचना मिली जिसके बाद राहत के कार्य पूरे करवाए गए। बताया गया कि इस मौसमी आफत में छिंदगढ़ ब्लाक के कई ग्राम प्रभावित हुए। इसमें दर्जन भर घर शिकार हुए। तेज आंधी तूफान में कई लोगों की छत ही उड़ गई।
जिले में सारे बड़े अधिकारियों के लिए कोरोना जैसी बड़ी महामारी की व्यवस्था में लगे रहने के बावजूद जैसे ही इसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंदन कुमार ने छिंदगढ़ तहसीलदार रूपेश मरकाम का प्रभावित ग्रामीणों को राहत देने के निर्देश दिए।
तहसीलदार द्वारा छिंदगढ़ तहसील के ग्रामो गुडरा, उरमापाल, धोबनपाल, नेतानार, कस्तूरी में क्षतिग्रस्त हुए मकानों हेतु 49 ग्रामीणों को RBC6-4 के तहत कुल दो लाख चालीस हजार पांच सौ रुपए का चेक पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्राम गुडरा में वितरित किया गया।


