Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

छत्तीसगढ़ में मतदान जारी… इधर इनकम टैक्स ने मारा छापा…

इम्पैक्ट डेस्क.

प्रदेश में आज 20 सीटों पर मतदान जारी है. मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा , पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुनी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट में वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आयकर टीम ने दबिश दी हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप के ठिकानों पर दबिश दी है।

भोपाल की है मुख्यतः कंपनी

ये कंपनी मुख्यतः भोपाल की है और यहां बिलासपुर में सोम ग्रुप की सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी है, जहां ये छापे की खबर है। सूत्रों का दावा है कि सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्लेरी में इन्दौर और मुम्बई की संयुक्त आयकर टीम ने छापा मारा है। सोम ग्रुप मालिक के मालिक का नाम जगदीश अरोरा बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!