Big newsDistrict Beejapur

बुरजी में आंदोलनरत ग्रामीणों ने DRG जवानों पर लगाये गम्भीर आरोप… महिलाओं से मारपीट, आंदोलन स्थल से खदेड़ने राकेट लांचर दागने का आरोप…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। बूरजी में आंदोलनरत ग्रामीणों ने जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आन्दोलन परिसर में आंदोलनकारियों के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ छेड़खानी और झोपड़ियों में तोड़फोड़ के आरोप लगाए हैं. दंतेवाड़ा के DRG जवानों पर मूलवासी बचाओ मंच बूरजी की अध्यक्ष सोनी पुनेम और पदाधिकारीयों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी पुलिस से कोई दुश्मनी नहीं है. आन्दोलन के लिए विधिवत अनुमति लिया गया है. इसके बावजूद जवान उन्हें क्यों कर रहे हैं. पूसनार के ग्रामीणों ने भी जवानों पर कई आरोप लगाए. पुसनार के ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जवानों ने 10-12 लॉन्चर दागे हैं. पूसनार वड्डे पारा के ग्रामीण घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं. जो लॉन्चर नहीं फ़टे उसे ग्रामीणों ने सबूत के तौर पर संभालकर भी रखा है.

error: Content is protected !!