Friday, January 23, 2026
news update
District SukmaNaxal

पूना नर्काेम के तहत 25 लाख के इनामी नक्सली सहित तीन माओवादियो ने किया सरेंडर…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा। जिले में तीन माओवादियों ने सरेंडर किया है। जिसमें से एक 25 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी माओवादी गणेश उइके का गनमैन है। तीनों माओवादियों के सरेंडर को पुलिस अपनी कामयाबी मान रही है। वहीं तीनों नक्सलियों की फाइल भी खंगाली जा रही है।

बता दें कि नक्सली माड़वी मासा, माड़वी माड़ा और गोंचे देवा इन तीनों ने पुलिस के पूना नर्काेम यानी नई सुबह अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। माड़वी मासा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर गणेश उइके का गनमैन था। जबकि अन्य दोनों माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं।

पुलिस तीनों माओवादियों से अभी पूछताछ की जा रही है। इनमें गणेश उइके के गनमैन से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि तीनों माओवादियों ने सरकार की योजनाओं का फायदा लेने के लिए और खुशहाल जिंदगी जीने के लिए नक्सल संगठन छोड़ कर अपने आप को पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है।

error: Content is protected !!