बेड़मामारी में दिया जा रहा व्यवसायिक प्रशिक्षण
Getting your Trinity Audio player ready...
|
केशकाल, 04 दिसम्बर ।विकासखंड केसकाल के बेड़मामारी मैं प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर कोंडागांव जिले के विकासखंड केशकाल अंतर्गत आने वाले मारी क्षेत्र में स्कूली छात्रों को रोजगार परक व्यवसायिक प्रशिक्षण स्थानीय कलाकारों के द्वारा दिया जा रहा है। सुदूर घने जंगलों में स्थित उच्च प्राथमिक शाला बेड़मामारी में संस्था प्रभारी रोशन दास हिरवानी की पहल से स्कूली छात्र रोजगार मूलक गतिविधि का साप्ताहिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी चेतन लाल मंडावी ने इस प्रकार के कौशल की सराहना करते हुए विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा को व्यवसाय से जोड़ते हुए कला के क्षेत्र में विकास होना बताया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे शिल्प कला ,बांस कला, मूर्ति कला जैसे शिल्प सीख रहे हैं। वहीं स्थानीय कलाकार भी इन बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए नियमित शाला आ रहे हैं।