हत्या, आईडी ब्लास्ट के आरोपित तीन माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर।  थाना बासागुड़ा  जिलाबल, सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने सर्चिग के दौरान कोरसागड़ा के जंगल से तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में अपना नाम सेमला गुण्डा, पदम रामा, पदम विज्जा पिता गुज्जू  बताया।  माओवादी संगठन में पिछले कई वर्षो से सक्रिय है। 5 मार्च को  बासागुड़ा में सलवा जुडूम शिविर में घुस कर ग्रामीणों से मारपीट, ग्रामीण की हत्या  की घटना में शामिल था। 2006 को   ब्लास्ट की घटना , मल्लेपल्ली में पुलिस पार्टी पर गोली बारी,  आईडी ब्लास्ट कर सहायक आरक्षक को घायल व एक सहायक आरक्षक हत्या,  गगनपल्ली में  आईडी ब्लास्ट, 2018 में बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार ड्यूटी के दौरान हमला कर दो सहायक आरक्षको को घायल करने , 2013 को पुसबाक  में  गोली बारी, 2016 में  ब्लास्ट की घटना में शामिल था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!