छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के भारी—भरकम तबादला लिस्ट पर समन्वय का अड़ंगा…
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूरे प्रदेश में तबादला को लेकर हल्ला मचा हुआ है। शिक्षा विभाग की ओर से एक भारी—भरकम लिस्ट तैयार कर सीएमओ को भेजी गई पर परीक्षा के मौसम में ऐन चुनाव से पहले तबादले को लेकर लिस्ट की साइज देखकर अड़ंगा लग जाने की खबर बाहर तैर रही है।
शिक्षा विभाग में फिलहाल जो लिस्ट तैयार कर मुख्यमंत्री के मुहर के इंतजार में पड़ी है उसमें बीईओ, बीआरसी, सीआरसी समेत शिक्षकों की इतनी बड़ी संख्या शामिल है कि हरी झंडी नहीं मिल पा रही है।
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में लिस्ट को छोटी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। दरअसल लोकसभा चुनाव में वर्तमान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे में बृजमोहन के सांसद बनने के बाद निश्चित तौर पर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी किसी नए मंत्री को ही मिलेगी।
इस पूर्वानुमान को भी यदि माना जाए तो ऐसे में भविष्य में नए शिक्षा मंत्री के हिसाब से एक बार फिर तबादले को लेकर हवा बनेगी। वर्तमान में मनोज शुक्ला, बृजेश बाजपेई और राजेश सिंह कद्दावर शिक्षा मंत्री के टीम का हिस्सा हैं ऐसे में पुराने सारे चेहरों को शिक्षा विभाग में एक बार फिर जोर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मौजूदा लिस्ट को जारी किए जाने को लेकर बस्तर से सरगुजा तक पहुंचवालों की धड़कने तेज हैं।
दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा मिशन के विभिन्न पदों के लिए प्रतिनियुक्ति प्रदान की जाती है। जिससे जिला परियोजना समन्व्यक तमाम पदों पर पदस्थापना की जानी है। इसके लिए बिना समन्वय के ही विभाग प्रतिनियुक्ति लिस्ट जारी करने की जुगत में है। इससे बात और बिगड़ गई है।