Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

‘राणा सांगा जैसा कोई योद्धा हुआ ही नहीं’, दिग्विजय सिंह ने दिया बयान

भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसा कोई योद्धा हुआ ही नहीं. शरीर पर सौ घाव होते हुए भी आखिरी दम तक वह लड़ते रहे. उन्हें गद्दार कहना उचित नहीं. साथ ही जिन्होंने सांसद के घर पर हमला किया, वह भी गलत है.

वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूछे सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक हित का जो प्रावधान है, उसके हिसाब से अल्पसंख्यक हितों के संरक्षण की आवश्यकता है, उसमें बदलाव की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि आज देश में गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं, इन पर सरकार बोलती नहीं, इनके पास हिन्दू – मुसलमान के अलावा कोई रास्ता नहीं. डबल इंजन की सरकार पूरे तरीके से हिन्दू -मुसलमान कर रही है.
 
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सनातन धर्म के ब्रांड एम्बेसडर बनने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि समाज में कटुता फैलाने वाला कभी सनातन धर्म का ब्रांड एम्बेसडर नहीं हो सकता. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ये बातं दिल्ली जाते समय रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं.

 

error: Content is protected !!