बीजापुर ज़िले में 39 मौतों का सच जानने और हालात का जायजा लेने निकली टीम… देखें विडियो कैसे लाइफ जैकेट पहन नदी पार किया अमला…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। बीजापुर।
इंद्रावती नदी पार बीजापुर-नारायण पुर के सरहदी गांवों में विभिन्न बीमारियों से 39 आदिवासियों की मौत के दावों की हकीकत जानने और स्वास्थ्य सुविधाओ से महरूम इलाके के दर्जनों गांवों में चिकित्सा कैम्प के लिए भैरमगढ़ से दो mbbs डॉक्टरों समेत 15 सदस्यी चिकित्सा दल को भेजा गया है,
हालाँकि लागतार हो रही बारिश इंद्रवती इस समय उफान पर है, इसके मद्देनजर प्रशासन की तरफ से चिकित्सा दल को भेजने लाइफ बोट का बंदोबस्त कराया गया,
जिसकी मदद से टीम को सुरक्षित नदी पा कराया गया है,
बता दे कि नदी पार बैल, ताकिलोड, मर्रामेटा, झिल्ली, पल्ली, गोडमेर आदि गांवों में हाल में बीमारियों से 39 आदिवासियों की मौत का दावा गाँव वालों की तरफ से किया गया है,
खबर बाहर आने के बाद प्रशासन ने दुरूह इलाके में दावों की हकीकत जानने मेडिकल टीम को रवाना किया है,
फिलहाल समूचा इलाका नेटवर्क विहीन है, ऐसे में चिकित्सा दल के लौटने के बाद ही वस्तुस्थिति साफ हो पाएगी।