Tech

गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी है 6 करोड़ रुपये… इतना कमाते हैं बाकी कर्मचारी, देखें लिस्ट…

इम्पैक्ट डेस्क.

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google में काम करने का ख्वाब लाखों युवा देखते हैं लेकिन हर किसी को इसका हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलता। कंपनी की बेहतरीन वर्क पॉलिसी के अलावा यहां काम करने वालों को बड़ी सैलरी मिलती है। अब एक लीक्ड डॉक्यूमेंट के जरिए गूगल कर्मचारियों की सैलरी सामने आ गई है और पता चला है कि वे सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में शामिल हैं। 

एक इंटरनल स्प्रेडशीट लीक हुई है, जिससे पता चला है कि गूगल कर्मचारियों ने पिछले साल करीब 2.3 करोड़ रुपये की औसत कमाई की है। यह कमाई अमेरिका के टेक्नोलॉजी सेक्टर में उन्हें सबसे ज्यादा कमाने वालों में शामिल कर रही है। इस स्प्रेडशीट से सामने आया है कि गूगल में अलग-अलग पदों पर काम करने वालों को कितनी एनुअल सैलरी मिलती है। गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स सालाना करीब 6 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। 

इतनी है गूगल कर्मचारियों की कमाई 
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले साल गूगल ने किस पद पर काम करने वाले कर्मचारी को कितनी बेस सैलरी दी। हमने लिस्ट में दिखाई गई अमेरिकी डॉलर में मिलने वाली सैलरी को यहां भारतीय मुद्रा में बदला है। गूगल में सबसे ज्यादा 6 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं। इनके बाद इंजीनियरिंग मैनेजर की कमाई 3.28 करोड़ रुपये और एंटरप्राइज डायरेक्ट सेल्स की कमाई 3.09 करोड़ रुपये सामने आई है। 

अन्य पदों की बात करें तो लीगल कॉर्पोरेट काउंसिल 2.62 करोड़ रुपये, सेल्स स्ट्रेटजिस्ट 2.6 करोड़ रुपये और UX डिजाइनर 2.58 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। लिस्ट में बताया गया है कि गवर्मेंट अफेयर्स और पब्लिक पॉलिसी से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी 2.56 करोड़ रुपये है। इसके अलावा रिसर्च साइंटिस्ट 2.53 करोड़ रुपये, क्लाउड सेल्स वर्कर 2.47 करोड़ रुपये और प्रोग्राम मैनेजर 2.46 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं। 

सीमित कर्मचारियों पर आधारित है यह डाटा
रिपोर्ट में बताया गया है कि सामने आए डाटा में गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के अन्य वेंचर्स की सैलरी शामिल नहीं है और अमेरिका में काम करने वाले फुल-टाइम कर्मचारियों की सैलरी भी इसका हिस्सा नहीं है। ऐसे में यह सैलरी सीमित कर्मचारियों की ओर से साझा की गई जानकारी पर आधारित है। साथ ही सभी कर्मचारियों ने अपनी एक्विटी और बोनस से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की, इसलिए यह डाटा अधूरा भी हो सकता है। इस रिपोर्ट के जरिए सैलरी से जुड़ा अंदाजा जरूर लग जाता है। 

आपको बता दें, पिछले साल The Wall Street Journal की ओर से एनालाइज किए गए और MyLogIQ की ओर से जुटाए गए डाटा में सोशल मीडिया कंपनी Meta को 2.5 करोड़ रुपये औसत सैलरी के साथ सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनियों की लिस्ट में दूसरी पोजीशन मिली थी। इसके अलावा गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने भी टॉप-3 में जगह बनाई थी और इसके कर्मचारियों की औसत सैलरी 2.3 करोड़ रुपये सामने आई थी।