Friday, January 23, 2026
news update
District Beejapur

इस गांव में खुला धान खरीदी केंद्र तो खुशी से झूम उठे किसान : घट गई 60 किमी की दूरी, इंद्रावती नदी पार के पांच पंचायत के किसानों को बड़ी राहत…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. दंतेवाड़ा जिले की सरहद से सटे बीजापुर जिले के सडार में पहली दफा धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। इंद्रावती नदी पार के पांच पंचायत के किसान केंद्र से लाभन्वित होंगे। वो इसलिए कि यहाँ खरीदी केंद्र के अभाव में पांच पंचायत के किसान दंतेवाड़ा जिले के बारसूर से होकर लगभग 60 किमी की दूरी तय कर अपनी उपज लेकर नेलेसनार पहुँचते थे, जिससे किसानों पर ट्रांसपोर्ट पर व्यय का बड़ा बोझ आता था। किसानों की परेशानी के मद्देनजर विधायक विक्रम मंडावी की मौजूदगी में कृषकों को सौगात मिली, इसके अलावा ग्रामीणों की माँग पर गसडार में 7 किलोमीटर सड़क और हॉस्पिटल को एंबुलेंस की घोषणा भी की गई।
विधायक मंडावी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों, आदिवासियों, गरीबों, पिछड़ो, युवाओं, महिलाओं के साथ साथ सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है । सडार जैसे दूरस्थ क्षेत्र में धान ख़रीदी केंद्र इस बात का गवाह है।

error: Content is protected !!