माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर हरिभूषण की मौत की खबर, 40 लाख रुपयों का था इनामी
इम्पेक्ट न्यूज दंतेवाड़ा।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनागट्टा गांव में 21 जून को फ़ूड पॉइज़निंग या कोरोना की वजह से हरिभूषण की मौत की सूचना मिली है। माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर व तेलंगाना स्टेट कमेटी सेक्रेटरी हरिभूषण की मौत होने का दावा पुलिस ने किया है।

पुलिस का दावा है कि बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है. हरिभूषण पर 40 लाख रुपयों के इनाम की घोषणा सरकार की ओर से की गई थी. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और तेलंगाना की सीमा पर ये लंबे समय से सक्रिय था. बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने हरिभूषण के मौत की पुष्टि की है.
एसपी डॉ. पल्लव ने बताया कि ” छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनागट्टा गांव में 21 जून को फ़ूड पॉइज़निंग या कोरोना की वजह से हरिभूषण की मौत की सूचना मिली है.
आधा दर्जन से अधिक माओवादी नेता अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं.” मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव के मूल निवासी हरिभूषण उर्फ यापा नारायण साल 1995 में पीपुल्स वार गुरिल्ला में शामिल हुआ.
फिलहाल वो माओवादी पार्टी के तेलंगाना सचिव के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. पिछली कुछ मुठभेड़ों में हरिभूषण बच गया.
बताया जाता है कि हरिभूषण ने तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर हाल के कई हिंसा की घटनाओं में अहम भूमिका निभाई है.