सरकार ने दिखाई ताक़त… दिव्यांग बच्चों के साथ शर्मनाक घटना के बाद सीएम ने कलेक्टर को निपटाया… गुड गवर्नेंस का एक्जाम्पल सेट…
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
दिव्यांग छात्रावास में मूक-बधिर बच्चियों के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की घटना के बाद राज्य सरकार ने आज जशपुर कलेक्टर महादेव कावड़े की छुट्टी कर दी। उन्हें वहां से हटाकर मंत्रालय बुला लिया गया है। अब वह जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह प्रदेश में किसी घटनाक्रम के बाद सरकार का स्पष्ट रूख है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
2008 बैच के आईएएस महादेव कावड़े की जगह 2012 बैच के रितेश कुमार अग्रवाल को जशपुर का कलेक्टर बनाया जा रहा है। रितेश कुमार अग्रवाल अभी बीजापुर कलेक्टर हैं। रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को बीजापुर का कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है। कटारा 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं।
वहीं, पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हो रही मौत से किरकिरी झेल रही सरकार ने बलरामपुर कलेक्टर की भी छुट्टी कर दी है। वहां से 2013 बैच के आईएएस इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को हटाकर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव बना दिया गया है। चंद्रवाल की जगह अब 2014 बैच के कुंदन कुमार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर होंगे। कुंदन अभी कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज तीन कलेक्टरों को बदलने के आदेश जारी कर दिए।
जशपुर के समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की। उनके कपड़े फाड़ दिए। बच्चे जान बचाने के लिए नग्न हालत में कैंपस में भागते रहे। चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया। जबकि 5 बच्चियों से यौन उत्पीड़न किया गया। केंद्र का संचालन खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से किया जाता है।