RaipurState News

कोरबा में बदमाशों का हौसला बुलंद , सूने मकान में बोला धावा, फिर घर में लगा दी आग

कोरबा.

 छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने बीती रात सूने मकान में धावा बोला. फिर चोरी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने घर से आग की लपटे और धुंआ उठता देख दमकल वाहन को तत्काल सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श नगर कॉलोनी की है.

जानकारी के मुताबिक, सूने मकान में बदमाश बीती रात चोरी करने के लिए घुसे. हाथ साफ करने के बाद चोरों ने घर में रखे सामानों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को आज सुबह लगी. स्थानीय लोगों ने देखा कि घर के अंदर से आग की लपटे और धुंआ निकल रहा है. तत्काल सूचना देने के बाद दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

जिस घर में चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया वह क्वाटर नंबर एम 1194 है. यहां युवक दिनेश निवास करता है. जो बीते कुछ दिनों से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. दिनेश को उसके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. आगजनी से घर में रखे सामान और कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.