Friday, January 23, 2026
news update
Big news

गम में बदला खुशी का माहौल : सगाई समारोह में पत्नी ने की हर्ष फायरिंग, पति को ही लग गई गोली…

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुशी का माहौल एक पल में गम में बदल गया। गुलावठी क्षेत्र के एक सगाई समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान एक सिपाही की पत्नी ने जब फायरिंग की तो गोली उसके पति को ही लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

ये मामला गुलावठी के मोहल्ला रामनगर का है। यहां एक युवक की सगाई समारोह चल रहा था। इसमें युवक का चचेरा भाई भी आया था। चचेरा भाई यूपी पुलिस में तैनात है। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी। सिपाही ने भी हर्ष फायरिंग की। इसके बाद उसने अपनी बंदूक पत्नी को थमा दिया। लेकिन जब पत्नी ने फायरिंग की तो गोली उसके पति को ही लग गई। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इस घटना से सगाई समारोह में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सिपाही को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हापुड़ रेफर कर दिया। इस मामले में कोतवाल जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट लिखी जाएगी।  

error: Content is protected !!