District Raipur

रायपुर में चोरों का आतंक : IAS-IPS और जज के घर को भी नहीं छोड़ा… पड़ोस का भिखारी निकला शातिर…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे आईएस, आईपीएस और जज के घर में भी चोरी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी तरह का एक और खुलासा हुआ है जहां चोरों ने अधिकारी के घर के बाहर लगे एसी के कॉपर पाइप को काटकर साथ ले गया। भीषण गर्मी के बीच अफसरों का पारा तब और बढ़ गया, जब कॉलोनी में पुलिस की सुरक्षा के बावजूद  चोरों ने अंजाम दे दिया। हालांकि चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। 

भिखारी निकला चोर
पुलिस की टीम को जब इस चोरी का पता चला तो सभी के हाथ-पांव फुल गए। पुलिस ने जांच के लिए सबसे पहले CCTV की फुटेज को खंगाला जिसके बाद तुरंत चोर के हुलिया का पता चल गया। चोर कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाला भिखारी निकला। ऑफिसर्स कॉलोनी की बाउंड्री वॉल के पास ही कपड़े का शेड बनाकर पिछले कई महीनों से रह रहा है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बगल के साईं मंदिर के पास लोगों से भीख मांगता है। इसके साथ ही वह आस-पास से कचरा बीनकर कबाड़ियों को बेचा करता था।

एसी के कॉपर पाइप के दाम अधिक मिलता है इसलिए चोरी की
चोर ने कहा कि मैंने कबाड़ वाले के पास एसी के कॉपर पाइप बिकते देखे थे, इसका दाम भी अधिक मिलता है। बस इसी वजह से चोर ने इस घटना को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!