बस्तर में नक्सलवाद को अब तीन हिस्सों में याद रखा जाएगा… जब केंद्रीय गृहमंत्री पुवर्ती में रात बिताकर ऐलान करेंगे कि हमने जो कहा था कर दिखाया…
सुरेश महापात्र। यदि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो बस्तर मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा। इस राह में फिलहाल लग रहा है कि मंजिल हासिल होने से हम कुछ ही दूरी पर खड़े हैं। चार दशक पुराने माओवाद प्रभावित लाल आतंक के इस कोर क्षेत्र में मुक्ति संघर्ष की राह इतनी आसान भी नहीं है जितना राजधानी में बैठकर लगता है। बस्तर में इसी के साथ माओवादियों के इतिहास को तीन हिस्सों में जाना जा सकेगा। पहला जब वे अपना इलाका मजबूत करते रहे।
Read More