फीफा क्लब विश्व कप 2025 विजेता को मिलेगी 125 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि
ज्यूरिख अमेरिका में 14 जून से 13 जुलाई तक होने वाले फीफा के पहले क्लब विश्व कप की विजेता फुटबॉल टीम को करीब 10.70 अरब रुपये (125 मिलियन डॉलर) की राशि मिल सकती है। फीफा ने लगभग 85.66 अरब रुपये (एक बिलियन डॉलर) की पुरस्कार राशि का विवरण बुधवार को पेश किया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए 525 मिलियन डॉलर की गारंटी फीस आवंटित की है। इसमें शीर्ष रैंक वाली यूरोपीय टीम (संभवतः रियाल मैड्रिड) के लिए 38.19 मिलियन डॉलर से लेकर ओशिनिया के प्रतिनिधि ऑकलैंड सिटी
Read More