श्रम शक्ति से दंतेश्वरी सेतु को संवारने में जुटे युवा… बगैर सरकारी मदद के कर रहे कायाकल्प…
साफ-सफाई के साथ वर्ली आर्ट से पुल को सुंदर बनाने की कोशिश, सुबह की शुरूआत अनोखी सेवा से शैलेंद्र ठाकुर। दंतेवाड़ा। “अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा है एक दीप जलाएं।“ इस भावना के साथ मां दंतेश्वरी की धार्मिक नगरी में स्थानीय उत्साही लोगों की एक टोली ने शक्तिपीठ के ठीक सामने वाले डंकनी सेतु को संवारने का काम हाथ में लिया है। यह टोली रोजाना सुबह 5 बजे से पुल पर पहुंचकर रेलिंग की साफ-सफाई और रंग-रोगन में जुट जाती है। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी भी इनके
Read More