हाथरस घटना पर भाजपा सांसद का ऐसा ब्यान दुर्भाग्यपूर्ण- हरीश कवासी….
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
हाथरस घटना को लेकर कांकेर सांसद मोहन मंडावी के ब्यान पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे ब्यान से भाजपा की सोच व नीति का पता चलता है। इस ब्यान पर सांसद मोहन मंडावी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि हाथरस कांड पर कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने अपराधी बचाव नीति को आगे बढ़ाने का काम किया है। मोहन मंडावी के बयान से स्पष्ट हो गया जो भाजपा को वोट दें वहीं देश में सुरक्षित रहेगा और जो भाजपा को वोट नहीं देगा उसके साथ दुष्कर्म की घटनायें, अत्याचार, लूटपाट जैसे अनेक घटनाएं हो सकती है। बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के सांसद मोहन मंडावी ने देश की बेटी का विभाजन कर रहे है। मोहन मंडावी जी कहते है कि हाथरस वाले लोग वोट नहीं दिये थे हाथरस तो भारत में आता है और भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है। इनको तो वोट दिये थे ना, तो क्यों अपराधी को संरक्षण देने में लगे है? ऐसी बयानबाजी के लिये मोहन मंडावी को शर्म आनी चाहिए और तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये। बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि मोहन मंडावी ने वहीं किया जो भाजपा का असली चरित्र है। अपराधी के पक्ष में खड़ा होना। दुष्कर्म जैसे घटनाओं को बनावटी बताकर उत्तरप्रदेश के सरकार योगी के असफलता को छुपाया जा रहा है। भाजपा के नेता हमेशा से रेपिस्ट को बचाने कभी झंडे लेकर निकलते है तो कभी अपराधी को बचाने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को बनावटी बताया जाता है। असली नकली बताया जाता है। सांसद मोहन मंडावी को इस शर्मनाक करतूत के लिए से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए