दिवंगत खिलाड़ी दिलीप खलखो की जयंती पर खिलाड़ियों को बांटी गई खेल सामग्री…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
दिवगंत खिलाड़ी दिलीप खलखो की जयंती के अवसर पर मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेल सामग्री बांटी गई। और खिलाड़ियों ने दिवंगत खिलाड़ी दिलीप खलखो को मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी।

आज जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में सुबह खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। दुर्गेश राय ने बताया कि दिवंगत खिलाड़ी दिलीप खलखो में हमेशा से मैदान की देखभाल व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है। वही खिलाड़ियों ने मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर करण देव, राजू साहू, डॉक्टर के आर गौतम मौजूद थे।

खेल के प्रति समपर्ण थे – हरीश कवासी
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि स्व. दिलीप खलखो ने हमेशा से मिनी स्टेडियम की देखभाल की है। वो खेल के प्रति समर्पित थे। नए युवाओ को खेल को लेकर हमेशा प्रोत्साहित करते थे।